चीनी यात्री ह्वेनसांग पल्लव शासक नरसिंहवर्मन प्रथम के शासनकाल में कांची गया था।
पल्लव वंश का सर्वाधिक शक्तिशाली शासक नरसिंहवर्मन प्रथम था।
पुलकेशिन द्वितीय को मारने के बाद नरसिंहवर्मन ने ‘वातापीकोण्ड की उपाधि’ धारण की थी।
पुलकेशिन द्वितीय को मारने के बाद नरसिंहवर्मन ने कौन सी उपाधि धारण की थी?
सित्तनवासन गुफा में अनेक मन्दिरों का निर्माण महेन्द्रवर्मन प्रथम एवं नरसिंहवर्मन ने करवाया था।