परमाणुक

किसी एक-परमाणुक व द्वि-परमाणुक गैस की समान मात्राओं को समान ऊष्मा देने पर, ताप में वृद्धि एक-परमाणुक में अधिक होगी।

किसी एक-परमाणुक व द्वि-परमाणुक गैस की समान मात्राओं को समान ऊष्मा देने पर, ताप में वृद्धि किसमें अधिक होगी?

नियत दाब पर एक आदर्श एक-परमाणु गैस के एक मोल को एक वायुमण्डल दाब पर 0°C से 100°C तक गर्म किया जाता है। उसकी आन्तरिक ऊर्जा में परिवर्तन क्या होगा?

नियत दाब पर जब आदर्श द्वि-परमाणुक गैस को गर्म किया जाता है तो ऊर्जा का वह भाग जो आन्तरिक ऊर्जा वृद्धि में प्रयुक्त होता है, कुल ऊर्जा का कितना होता है?

Subjects

Tags