पार्किन अभिक्रिया (Perkin reaction) क्या है?
पार्किन अभिक्रिया (Perkin reaction) बेन्जेल्डिहाइड एवं α, β असंतृप्त अम्ल के निर्माण की अभिक्रिया है जिसमें बेन्जेल्डिहाइड यौगिक के निर्माण के लिए α-हाइड्रोजन युक्त कार्बोक्सिलिक अम्ल के सोडियम लवण व इसके ऐनहाइड्राइड की उपस्थिति में उबाला जाता है।