बीजाण्ड

अर्धप्रतीप बीजाण्ड बीजाण्डद्वार, निभाग एवं बीजाण्डवृन्त की स्थिति के आधार पर बीजाण्ड का एक रूप है …

ऋजु स्थिति के आधार पर बीजाण्ड का एक प्रकार है जिसमें निभाग, बीजाण्डवृन्त व बीजाण्डद्वार एक सीधी कतार में उपस्थित होते है।

ऑर्थोट्रोपस स्थिति के आधार पर बीजाण्ड का एक प्रकार है जिसमें निभाग, बीजाण्डवृन्त व बीजाण्डद्वार एक सीधी कतार में उपस्थित होते है।

कैम्पाइलोट्रोपस एक ऐसा बीजाण्ड है जो कुछ घुमावदार या मुड़े हुए होते है …

नाभिका पादपों में उपस्थित वह स्थान है जहाँ बीजाण्डवृन्त बीजाण्ड से जुड़ा रहता है।

पराग नलिका के अध्यावरण से बीजाण्ड में प्रवेश क्या कहलाता है?

पराग नलिका के अध्यावरण से बीजाण्ड में प्रवेश मीसोगैमी कहलाता है।

प्रतीप स्थिति के आधार पर बीजाण्ड का एक रूप है जिसमें बीजाण्ड सीधे नहीं होते या उल्टा होते है …

बीजाण्ड (ovule) मादा प्रजनन संरचना है जो फूल वाले पौधों के अंडाशय में पाई जाती है। बीजाण्ड अध्यावरण से घिरी होती है जो निषेचन के बाद बीज में विकसित होती है।

बीजाण्ड क्या है?

बीजाण्ड निषेचन के पश्चात् किसमें परिवर्तित हो जाते है?

बीजाण्ड निषेचन के पश्चात् बीज में परिवर्तित हो जाते है।

मीसोगैमी पौधों में उपस्थित पराग नलिका के अध्यावरण द्वारा बीजाण्ड में प्रवेश की क्रिया है।

वक्र बीजाण्ड एक ऐसा बीजाण्ड है जो कुछ घुमावदार या मुड़े हुए होते है …

Subjects

Tags