रक्ताल्पता अवऑक्सीयता (Anaemic hypoxia) प्राणियों में उपस्थित रक्त की ऑक्सीजन ले जाने की क्षमता कम होने की स्थिती है।
रक्ताल्पता हाइपोक्सिया मनुष्यों में होने वाला एक श्वसनी विकार है जिसे रक्ताल्पता अवऑक्सीयता भी कहते है। रक्ताल्पता हाइपोक्सिया रोग रूधिर की ऑक्सीजन वहन क्षमता कम हो जाने के कारण होता है।