पाइयूरिया (Pyuria) मनुष्यों में जीवाणु संक्रामक रोग है जिसमें मूत्र में WBC या मवाद (pus) उपस्थित होता है।
ल्यूकोसाइट्स शरीर में उपस्थित श्वेत रूधिर कणिकाओं को कहा जाता है जिसका कार्य शरीर को वातावरण में उपस्थित जीवाणु एवं विषाणुओं से होने वाले संक्रामक रोग से सुरक्षित रखना है।