हेनले का लूप (Loop of Henle) क्या है?
हेनले का लूप (Loop of Henle) वृक्क में उपस्थित एक नेफ्रॉन का वह भाग है जो समीपस्थ नेफ्रॉन (PCT) और डिस्टल नेफ्रॉन (DCT) के बीच मौजूद संरचना की तरह है। हेनले का लूप का निर्माण अवरोही अंग तथा आरोही अंग द्वारा होता है।