उत्तराधिकार की अन्तिम लड़ाई दारा शिकोह एवं औरंगजेब के बीच अप्रैल 1659 ई० में हुई थी।
औरंगजेब का दूसरी बार राज्याभिषेक जून 1659 ई० में हुआ था।
औरंगजेब द्वारा ‘मोती मस्जिद’ का निर्माण 1659 ई० में करवाया गया था।
औरंगजेब ने अपने बड़े भाई दारा शिकोह की हत्या 1659 ईसवी में की थी।
शिवाजी द्वारा अफजल खाँ की हत्या 1659 ईसवी में की गई थी।
शिवाजी ने बीजापुर के महत्वपूर्ण सरदार ‘अफजल खाँ’ को 1659 ई० में मार डाला था।
शिवाजी ने सलहार के युद्ध में मुगलों को 1659 ई० में किया था।