1853

चार्टर अधिनियम, 1853 के द्वारा निदेशक मंडल के सदस्यों की संख्या 24 से घटाकर 18 कर दी गयी थी।

चार्टर अधिनियम, 1853 के द्वारा विधि निर्माण हेतु भारत के लिए एक अलग से 12 सदस्यीय विधान परिषद की स्थापना की गई थी।

चार्टर अधिनियम, 1853 के द्वारा सम्पूर्ण भारत के लिए एक पृथक विधान परिषद की स्थापना की गयी थी।

चार्टर अधिनियम, 1853 ब्रिटिश संसद द्वारा पारित किये गये अधिनियमों में यह अन्तिम अधिनियम था।

भारत में सर्वप्रथम रेल व्यवस्था का आरम्भ अप्रैल, 1853 में मुम्बई से थाणे (34 किमी.) के बीच हुआ था।

Subjects

Tags