‘प्रतिविष (एंटिटॉक्सिन) की खोज’ बेहरिंग और कितासातो ने सन् 1890 ईसवी में की थी।
एन्जाइम की विशिष्टता के आधार पर ताला-चाबी परिकल्पना 1890 ईसवी में प्रस्तुत की गयी थी।
डॉ. एल्फ्रेड मार्शल की पुस्तक ‘प्रिंसिपल ऑफ इकोनॉमिक्स (Principle of Economics)’ 1890 ईसवी में प्रकाशित हुई थी।
ताला-चाबी परिकल्पना 1890 ईसवी में प्रस्तुत की गयी थी।
दादाभाई नौरोजी ने ‘इण्डिया समाचार पत्र’ की स्थापना 1890 ईसवी में की थी।
बेहरिंग और कितासातो ने 1890 ईसवी में किसकी खोज की थी?