क्वाण्टम सिद्धान्त की खोज मैक्स प्लांक ने 1900 ई० में की थी।
जी. ए. नटेशन ने ‘इण्डियन रिव्यू समाचार पत्र’ की स्थापना 1900 ई० में की थी।
ब्रिटिश काल में मैक्डोनल आयोग की स्थापना 1900 ई० में हुई थी।
भारतीय कांग्रेस पार्टी के 1900 ई० के लाहौर अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी?
भारतीय कांग्रेस पार्टी के 1900 ई० के लाहौर अधिवेशन की अध्यक्षता नारायण गणेश चन्द्रावरकर ने की थी।
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 16वां अधिवेशन 1900 ई० को हुआ था।
लाउड स्पीकर का आविष्कार 1900 ई0 में हआ था।
स्वतंत्रता सेनानी ‘कैथरिन मैरी हेलीमेन’ का जन्म 1900 ई० में हुआ था।