‘म्यूनिख पैक्ट’ सितम्बर, 1938 ई० में सम्पन्न हुआ था।
1938 ई० में किस व्यक्ति ने वयस्क मताधिकार के आधार पर संविधान सभा के गठन की मांग की थी?
1938 ई० में सुभाष चन्द्र बोस ने वयस्क मताधिकार के आधार पर संविधान सभा के गठन की मांग की थी।
आदिवासी महासभा का गठन 1938 ई० में हुआ था।
तृतीय राष्ट्रमंडल खेल (Commonwealth Games) का आयोजन 1938 ई० में किया गया था।
बिरला परिवार ने दिल्ली में ‘लक्ष्मी नारायण मन्दिर’ का निर्माण 1938 ई० में करवाया था।
ब्रिटिशकाल में डॉ. अटल मिशन (चिकित्सा) शिष्टमंडल को चीन 1938 ईसवी में भेजा गया था।
भारतीय कांग्रेस पार्टी के 1938 ई० के हरिपुरा (गुजरात) अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी?
भारतीय कांग्रेस पार्टी के 1938 ई० के हरिपुरा (गुजरात) अधिवेशन की अध्यक्षता सुभाषचन्द्र बोस ने की थी।
मुस्तफा कमाल पाशा की मृत्यु 10 नवम्बर, 1938 ई० में हुई थी।
राष्ट्रीय योजना समिति की स्थापना 1938 ई0 में हुई थी।