14 फरवरी, 2013 को लार्ज हैड्रॉन कोलाइडर (LHC) को बन्द कर दिया गया था, परन्तु इसे जून, 2015 से पुनः प्रारम्भ कर दिया गया है।
क्रिकेट विश्वकप 2011 ई0 की विजेता टीम कौन थी?
क्रिकेट विश्वकप 2015 ई0 का आयोजन किस देश ने किया था?
क्रिकेट विश्वकप 2015 ई0 की उप-विजेता टीम कौन थी?
क्रिकेट विश्वकप 2015 का आयोजन ऑस्ट्रेलिया एवं न्यूजीलैंड में किया गया था।
क्रिकेट विश्वकप 2015 की उप-विजेता टीम न्यूजीलैंड थी।
क्रिकेट विश्वकप 2015 की विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया थी।
द्वितीय हरित क्रांति का मुख्य उद्देश्य 2015 तक कृषि उत्पादों को दोगुना करने का था।
नासा द्वारा वर्ष 2004 में बुध ग्रह के लिए भेजा गया मानव रहित अंतरिक्ष यान मैसेन्जर 30 अप्रैल, 2015 को बुध ग्रह की सतह से टकराकर नष्ट हो गया था।
नासा ने 12 अप्रैल, 2015 को अंतरिक्ष में स्थित एक क्षुद्रग्रह-316201 का नाम मलाला यूसुफजई के नाम पर रखा है।