25 जून 2020

25 जून, 2020 को ‘ई-पंचायत पुरस्कार-2020’ किसे दिया गया है?

25 जून, 2020 को ‘ई-पंचायत पुरस्कार-2020’ हिमाचल प्रदेश को दिया गया है।

25 जून, 2020 को कोरोना वायरस के महामारी के कारण किस राज्य की सरकार ने छात्रों के लिए एकटू खेलो, एकटू पढ़ो योजना शुरू की थी?

25 जून, 2020 को कोरोना वायरस के महामारी के कारण त्रिपुरा की सरकार ने छात्रों के लिए एकटू खेलो, एकटू पढ़ो योजना शुरू की थी।

25 जून, 2020 को पहली बार इंग्लिश प्रीमियर लीग का विजेता कौन बना था?

25 जून, 2020 को पहली बार इंग्लिश प्रीमियर लीग का विजेता लिवरपुल (मैनचेस्टर सिटी को हराकर) बना था।

25 जून, 2020 को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में किस नाम से पहला हिंदू मंदिर बनाने की आधारशिला रखी गयी थी?

25 जून, 2020 को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में श्रीकृष्ण मंदिर नाम से पहला हिंदू मंदिर बनाने की आधारशिला रखी गयी थी।

25 जून, 2020 को फीफी महिला विश्व कप 2023 की मेजबानी किसे दिया है?

25 जून, 2020 को फीफी महिला विश्व कप-2023 की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैड को संयुक्त रूप से दिया है।

25 जून, 2020 को हुई घोषणा के अनुसार ‘वर्ष 2019-20 का किर्लोस्कर संगीत पुरस्कार’ किसे दिया जाएगा?

25 जून, 2020 को हुई घोषणा के अनुसार ‘वर्ष 2019-20 का किर्लोस्कर संगीत पुरस्कार’ मधुवंती दांडेकर दिया जाएगा।

Subjects

Tags