अबुल कलाम आजाद

‘अल हिलाल पत्रिका’ के संस्थापक अबुल कलाम आजाद थे।

‘इंडिया वीन्स फ्रीडम’ पुस्तक के लेखक अबुल कलाम आजाद है।

‘खिलाफत समिति’ के सदस्य शौकत अली, मुहम्मद अली, अबुल कलाम आजाद, हकीम अजमल खान, हसरत मुहानी तथा डॉ. अंसारी थे।

‘गुबोर खातिर’ के साहित्यकार अबुल कलाम आजाद है।

‘भारत छोड़ो’ का प्रस्ताव महात्मा गांधी ने पंडित जवाहरलाल नेहरू और अबुल कलाम आजाद के सहयोग से बनाया था।

‘माउन्टबेटन योजना’ का समर्थन अबुल कलाम आजाद ने किया था।

अबुल कलाम आजाद ने ‘अल हिलाल पत्रिका’ की स्थापना 1912 ई० में की थी।

अबुल कलाम आजाद ने ‘अल हिलाल पत्रिका’ की स्थापना कलकत्ता में की थी।

अबुल कलाम आजाद ने ‘अल हिलाल पत्रिका’ को हिन्दी भाषा में प्रकाशित किया था।

अबुल कलाम आजाद ने अल हिलाल पत्रिका की स्थापना कब की थी?

अबुल कलाम आजाद ने अल हिलाल पत्रिका की स्थापना कहां की थी?

अबुल कलाम आजाद ने अल हिलाल पत्रिका को किस भाषा में प्रकाशित किया था?

भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री अबुल कलाम आजाद थे।

भारतीय कांग्रेस पार्टी के 1923 ई० के दिल्ली विशेष अधिवेशन की अध्यक्षता अबुल कलाम आजाद ने की थी।

शिमला सम्मेलन (Shimla Conference) के प्रतिनिधिमण्डल का नेतृत्व अबुल कलाम आजाद ने किया था।

Subjects

Tags