मुगल काल में किन विद्यार्थियों को ‘आमिल’ की उपाधि दी जाती थी?
मुगल काल में धार्मिक शिक्षा के विद्यार्थियों को ‘आमिल’ की उपाधि दी जाती थी।
मुगल साम्राज्य में परगना का वित्त अधिकारी ‘आमिल’ होता था।
सल्तनत काल में महत्वपूर्ण अधिकारी आमिल एवं मुंसिफ कहां होते थे?
सल्तनत काल में महत्वपूर्ण अधिकारी आमिल एवं मुंसिफ परगने में होते थे।