एक कैलेन्डर माह में जब दो पूर्णिमाएं हों तो दूसरी पूर्णिमा का चांद ब्लू मून कहलाता है।
जब एक ही महीने में दो बार पूर्णिमा होता है, तो इस घटना को ‘ब्लू मून’ कहा जाता है।
जब किसी वर्ष विशेष में दो या दो से अधिक माह ब्लू मून के होते हैं, तो उसे क्या कहा जाता है?
जब किसी वर्ष विशेष में दो या दो से अधिक माह ब्लू मून के होते हैं, तो उसे ब्लू मून ईयर कहा जाता है।
महीने में आने वाले दूसरे पूरे चाँद को ‘ब्लू मून’ कहते हैं।