‘समूचा भारत एक विशाल बन्दीगृह है’ यह सी. आर. दास ने कहा था।
‘सी. आर. दास’ ने कांग्रेस के लिए किस अधिवेशन में अध्यक्षता की थी?
‘सी. आर. दास’ ने कांग्रेस के लिए गया (बिहार) अधिवेशन में अध्यक्षता की थी।
‘स्वराज पार्टी’ की स्थापना मोतीलाल नेहरू और सी. आर. दास ने की थी।
कलकत्ता (1923-24 ई०) में नगरपालिका के चुनाव में सी. आर. दास को मेयर निर्वाचित किया गया था।
कलकत्ता के मेयर सी. आर. दास की मृत्यु 16 जून, 1925 ई० को हुई थी।
नागपुर अधिवेशन (1920 ई0) में असहयोग आंदोलन के प्रस्ताव को सी. आर. दास ने प्रस्तावित किया था।
भारतीय कांग्रेस पार्टी के गया (बिहार) अधिवेशन की अध्यक्षता सी.आर.दास ने की थी।
स्वराज्य पार्टी के संस्थापक मोती लाल नेहरू एवं सी. आर. दास थे।