0°C ताप पर बैरोमीटर द्वारा मापा गया दाब 760 मिमी है। 100°C ताप पर दाब 1038 मिमी होगा।
0°C ताप पर बैरोमीटर द्वारा मापा गया दाब 760 मिमी है। 100°C ताप पर दाब कितना होगा?
27°C ताप पर एक गैस को इतना संपीडित किया जाता है कि इसका दाब प्रारम्भिक दाब का 1/8 गुना हो जाता है गैस का अन्तिम ताप -142°C होगा।
27°C ताप पर एक गैस को इतना संपीडित किया जाता है कि इसका दाब प्रारम्भिक दाब का 1/8 गुना हो जाता है गैस का अन्तिम ताप क्या होगा?
आयतन V व दाब p पर किसी एक-परमाणु गैस के सभी अणुओं की ऊर्जा 3pV/2 है। समान आयतन व दाब पर किसी द्वि-परमाणुक गैस के सभी अणुओं की कुल स्थानान्तरीय गतिज ऊर्जा 3pV/2 होगी।
आयतन V व दाब p पर किसी एक-परमाणु गैस के सभी अणुओं की ऊर्जा 3pV/2 है। समान आयतन व दाब पर किसी द्वि-परमाणुक गैस के सभी अणुओं की कुल स्थानान्तरीय गतिज ऊर्जा क्या होगी?
ऊंचाई पर जलवाष्प युक्त वायु हल्की होती है तथा उसका दाब कम होता है।
एक पात्र में जिसकी क्षमता 3 लीटर है, 27°C पर 6 ग्राम ऑक्सीजन, 8 ग्राम नाइट्रोजन एवं 5 ग्राम कार्बन डाइऑक्साइड मिलाई जाती हैं। यदि R = 8.31 जूल/मोल-K हो, तो पात्र में कुल दाब …
एक पात्र में जिसकी क्षमता 3 लीटर है, 27°C पर 6 ग्राम ऑक्सीजन, 8 ग्राम नाइट्रोजन एवं 5 ग्राम कार्बन डाइऑक्साइड मिलाई जाती हैं। यदि R = 8.31 जूल/मोल-K हो, तो पात्र में कुल दाब न्यूटन/मी² में क्या होगा?
एक बंद कम्पार्टमेन्ट जिसमें गैस है, किसी त्वरण से क्षैतिज दिशा में चल रहा है, तब कम्पार्टमेंट में दाब अगले हिस्से से कम होगा।
एक रूद्धोष्म प्रक्रम में गैस का दाब उसके निरपेक्ष ताप के घन के अनुक्रमानुपाती है। गैस के लिए अनुपात CP/CV 3/2 होगा।
एकांक आयतन में सभी अणुओं की सम्पूर्ण स्थानांतरीय गतिज ऊर्जा के दो-तिहाई भाग गैस के दाब के बराबर होता है।
किस नियम के अनुसार स्थिर ताप पर किसी गैस की निश्चित मात्रा का आयतन गैस के दाब के व्युत्क्रमानुपाती है?
किस नियम के अनुसार स्थिर ताप व दाब पर किसी गैस के विसरण की दर उसके घनत्व के वर्गमूल के व्युत्क्रमानुपाती होती है?
किसी गैस का दाब एकांक आयतन में सब अणुओं की सम्पूर्ण स्थानांतरीय गतिज ऊर्जा के दो-तिहाई भाग के बराबर होता है।
किसी गैस का दाब किसके बराबर होता है?
किसी गैस की प्रति लीटर गतिज ऊर्जा 300 जूल है, तो गैस का दाब …
किसी गैस की प्रति लीटर गतिज ऊर्जा 300 जूल है, तो गैस का दाब कितना होगा?
किसी पात्र में p₀ दाब पर गैस भरी गई है, यदि अणुओं का द्रव्यमान आधा तथा उनकी गति दोगुनी कर देते हैं, तो परिणामी दाब p 2p₀ हो जायेगा।
किसी पात्र में p₀ दाब पर गैस भरी गई है, यदि अणुओं का द्रव्यमान आधा तथा उनकी गति दोगुनी कर देते हैं, तो परिणामी दाब p कितना हो जायेगा?
किसी सतह के एकांक क्षेत्रफल पर लगने वाले बल को दाब कहते हैं।
क्रांतिक आयतन (Critical volume) क्रांतिक ताप व क्रांतिक दाब पर एक मोल गैस के आयतन को कहते है।
क्रांतिक ताप पर गैस को द्रवित करने के लिये आवश्यक दाब को क्या कहते है?
क्रांतिक ताप पर गैस को द्रवित करने के लिये आवश्यक दाब को क्रांतिक दाब (Critical pressure) कहते है।
क्रांतिक ताप व क्रांतिक दाब पर एक मोल गैस के आयतन को क्या कहते है?
क्रांतिक ताप व क्रांतिक दाब पर एक मोल गैस के आयतन को क्रांतिक आयतन (Critical volume) कहते है।
क्रांतिक दाब (Critical pressure) क्रांतिक ताप पर गैस को द्रवित करने के लिये आवश्यक दाब को कहते है।
क्रांतिक दाब को pC से प्रदर्शित किया जाता है।
क्रांतिक दाब को किससे निरूपित किया जाता है?
क्रांतिक दाब ज्ञात करने का सूत्र …
दाब अदिश राशि का उदाहरण है।
दाब एक अदिश राशि है …
दाब का विमीय सूत्र …
दाब का विमीय सूत्र क्या है?
दाब किस राशि का उदाहरण है?
दाब के नियम के अनुसार स्थिर आयतन पर किसी गैस का दाब उसके ताप के समानुपाती होता है।
दाब को नियत रखते हुये, एक-परमाणवीय गैस को Q ऊष्मा बहुत धीमे-धीमे दी जाती है। गैस द्वारा किया गया कार्य 2Q/5 होगा।
दाब क्या है?
दाब, गैसों का गतिज ऊर्जा सिद्धान्त …
दाब, गैसों का गतिज ऊर्जा सिद्धान्त क्या है?
दो विभिन्न गैस A तथा B में प्रत्येक का दाब p तथा परमताप T पर आयतन V है। गैसों को अब मिला दिया जाता है तथा मिश्रण का ताप T पर आयतन V है, तो मिश्रण का दाब 2p होगा।
दो विभिन्न गैस A तथा B में प्रत्येक का दाब p तथा परमताप T पर आयतन V है। गैसों को अब मिला दिया जाता है तथा मिश्रण का ताप T पर आयतन V है, तो मिश्रण का दाब क्या होगा?
नियत दाब पर एक आदर्श एक-परमाणु गैस के एक मोल को एक वायुमण्डल दाब पर 0°C से 100°C तक गर्म किया जाता है। उसकी आन्तरिक ऊर्जा में परिवर्तन क्या होगा?
नियत दाब पर एक आदर्श एक-परमाणुक गैस के एक मोल को एक वायुमण्डल दाब पर 0°C से 100°C तक गर्म किया जाता है …
नियत दाब पर एक आदर्श गैस के 2 मोल का ताप 30°C से 35°C तक बढ़ाने में 71 कैलोरी ऊष्मा आवश्यक होती है …
नियत दाब पर एक आदर्श गैस के 2 मोल का ताप 30°C से 35°C तक बढ़ाने में 71 कैलोरी ऊष्मा आवश्यक होती है। इसी गैस का ताप उसी परास तक, नियत आयतन पर बढ़ाने में ऊष्मा की कितनी मात्रा आवश्यक होगी?
नियत दाब पर जब आदर्श द्वि-परमाणुक गैस को गर्म किया जाता है तो ऊर्जा का वह भाग जो आन्तरिक ऊर्जा वृद्धि में प्रयुक्त होता है, कुल ऊर्जा का 5/7 होता है।
नियत दाब पर जब आदर्श द्वि-परमाणुक गैस को गर्म किया जाता है तो ऊर्जा का वह भाग जो आन्तरिक ऊर्जा वृद्धि में प्रयुक्त होता है, कुल ऊर्जा का कितना होता है?
निश्चित ताप तथा दाब पर दो द्विपरमाणविक गैसों के घनत्व d₁ व d₂ हैं इन गैसों में ध्वनि के वेगों का अनुपात √d₁/√d₂ होगा।
निश्चित ताप तथा दाब पर दो द्विपरमाणविक गैसों के घनत्व d₁ व d₂ हैं इन गैसों में ध्वनि के वेगों का अनुपात क्या होगा?
No more records to load. Thank you for visting edukate.me