धूमकेतु

खगोलशास्त्रियों के अनुसार सौरमंडल में कितने धूमकेतु विचरण कर रहे हैं?

खगोलशास्त्रियों के अनुसार सौरमंडल में लगभग 1 लाख धूमकेतु विचरण कर रहे हैं।

धूमकेतु के नाभि के चारों ओर गैस और धूल के बादल को कोमा कहते है।

धूमकेतु के नाभि के चारों ओर गैस और धूल के बादल को क्या कहते हैं?

धूमकेतु मुख्यतः कहाँ पाए जाते हैं?

धूमकेतु मुख्यतः क्विपर बेल्ट एवं डर्ट क्वालउ में पाए जाते हैं।

धूमकेतु या पुच्छ तारा किसे कहते हैं?

शुमेकर लेवी-9 धूमकेतु बृहस्पति ग्रह से टकराया था।

सौरमण्डल के छोर पर बहुत ही छोटे-छोटे अरबों पिण्ड विद्यमान है, जिसे धूमकेतु या पुच्छ तारा कहते हैं।

Subjects

Tags