गृह-त्याग

अजन्ता की गुफा नम्बर-16 में द्वितीय अत्यंत महत्वपूर्ण चित्र में भगवान बुद्ध का गृह-त्याग के समय अपनी पत्नी एवं पुत्र का दृष्टिपात करते हुए चित्र अंकित है।

गृह-त्याग करने के बाद गौतम बुद्ध ने ‘सांख्य दर्शन’ की शिक्षा ग्रहण की थी।

गृह-त्याग करने के बाद गौतम बुद्ध ने वैशाली से शिक्षा ग्रहण की थी।

गौतम बुद्ध के गृह-त्याग करने को बौद्ध धर्म में महाभिनिष्कमण कहा गया है।

गौतम बुद्ध ने 29 वर्ष की अवस्था में गृह-त्याग किया था।

Subjects

Tags