हिग्स बोसॉन

यूरोपीय नाभिकीय अनुसन्धान संगठन ने 04 जुलाई, 2012 को हिग्स बोसॉन से मिलते-जुलते सब-एटॉमिक पार्टिकल की खोज करने में सफलता प्राप्त की है।

यूरोपीय नाभिकीय अनुसन्धान संगठन ने हिग्स बोसॉन से मिलते-जुलते सब-एटॉमिक पार्टिकल की खोज करने में सफलता प्राप्त कब की थी?

लार्ज हेड्रॉन कोलाइडर (LHC) के ऐतिहासिक महाप्रयोग में प्रोटॉन बीमों को लगभग प्रकाश की गति से आपस में टकराया गया तथा हिग्स बोसॉन (Higgs Boson) के निर्माण का प्रयास किया गया था।

Subjects

Tags