‘किताब-उल-रेहला’ इब्नबतूता ने लिखी थी।
इब्नबतूता मुहम्मद बिन तुगलक के शासनकाल में भारत कब आया था?
मुहम्मद बिन तुगलक ने इब्नबतूता को दिल्ली के काजी पद पर नियुक्त किया था।
विदेशी यात्री इब्नबतूता मध्यकाल में भारत कहां से आया था?
विदेशी यात्री इब्नबतूता मध्यकाल में भारत मोरक्को से आया था।
सल्तनत काल के ऐतिहासिक ग्रंथ किताब-उर-रहलाह के लेखक का नाम इब्नबतूता था।
सल्तनत काल में तुर्किस्तान एवं ईरान से घोड़े के निर्यात का उल्लेख इब्नबतूता एवं मार्कोपोलो करता है।