कपास की खेती के लिए काली मिट्टी उपयुक्त होती है।
कपास की खेती के लिए सर्वोत्तम मिट्टी काली मिट्टी है।
काली मिट्टी (Black Soil) क्या है?
काली मिट्टी (Black Soil) भारत में पायी जाने वाली क्ले युक्त एवं कार्बनिक पदार्थों और खनिजों से भरपूर अत्याधिक उपजाऊ मृदा है …
काली मिट्टी कहाँ पायी जाती है?
काली मिट्टी दक्षिण-पश्चिम भारत के पठारों में पायी जाती है।
झारखंड में काली मिट्टी राजमहल की पहाड़ियों में पाई जाती है।