अकेली लाल रूधिर कणिका पीले रंग की होती है।
कणिका …
कणिका क्या है?
मनुष्य की लाल रक्त कणिकाओं का औसत जीवनकाल 120 दिन होता है।
रक्त कणिका प्लाज्मा में पायी जाती है।
रक्त कणिकाएँ तीन प्रकार की होती है।
रूधिर कणिकाओं का मुख्य कार्य कशेरूकिय प्राणियो के शरीर में ऑक्सीजन का परिवहन एवं कार्बन डाई ऑक्साइड को एकत्र करना है।
लाल रक्त कणिकाओं का कार्य श्वसन अंगों से ऑक्सीजन को शरीर के विभिन्न अंगों की कोशिकाओं तक पहुँचाना है।
लाल रक्त कणिकाओं का गुच्छा हीमोग्लोबिन की उपस्थिति के कारण लाल रंग का दिखाई देता है।
लाल रूधिर कणिकाएँ कैसी होती है?
लाल रूधिर कणिकाओं की संख्या किसके द्वारा निर्धारित की जाती है?
विटामिन-B12 का मुख्य कार्य लाल रूधिर कणिकाओं को बनाने एवं तन्त्रिका के कार्य में सहायता प्रदान करना है।
विटामिन-E का कार्य लाल रूधिर कणिकाओं (RBCs) का निर्माण करने में सहायता प्रदना करना है।
शिशु के जन्म के बाद लाल रक्त कणिकाओं का निर्माण कहाँ होता है?