थार के मरुस्थल से होकर गुजरने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग कौन सा है?
थार के मरुस्थल से होकर गुजरने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग-15 है।
मरुस्थल उस क्षेत्र को कहते हैं, जहां औसत वार्षिक वर्षण 25 सेमी. से कम होती है।
मरुस्थल कम वर्षा वाला क्षेत्र है, जिसके कारण वहां का वातावरण पेड़ पौधों एवं जीव जन्तुओं के प्रतिकूल होता है।
मरुस्थल किसे कहते है?