अकबर के काल में सेना के सभी अधिकारियों की तनख्वाह की जांच मीर बख्शी करता था।
अकबर ने वजीर के पद को समाप्त कर दीवान, मीर बख्शी, मीर समन एवं सद्र-चार भागों में बांटा था।
मुगल काल में सेना तथा वेतन विभाग का प्रधान मीर बख्शी होता था।