‘बिजोलिया’ किसान आंदोलन का प्रभावित क्षेत्र मेवाड़ में था।
अलाउद्दीन खिलजी के समय मेवाड़ का शासक राणा रतन सिंह था।
अलाउद्दीन खिलजी ने 1303 ई० में मेवाड़ के गुहिलौत राजवंश के शासक रत्नसिंह को पराजित कर मेवाड़ को दिल्ली सल्तनत में मिला लिया था।
अलाउद्दीन खिलजी ने मेवाड़ जीतने के बाद अपने किस पुत्र के नाम पर खिज्राबाद रखा था?
अलाउद्दीन खिलजी ने मेवाड़ जीतने के बाद अपने पुत्र खिज्र खाँ के नाम पर खिज्राबाद रखा था।
तुलसीदास मुगल शासक अकबर एवं मेवाड़ के शासक राणा प्रताप के समकालीन थे।
राजस्थान के प्रमुख नगर उदयपुर का प्राचीन नाम मेवाड़ या मेदपाट था।
शिवाजी को मेवाड़ के सिसोदिया वंश का क्षत्रिय किसने घोषित किया था?
शिवाजी को मेवाड़ के सिसोदिया वंश का क्षत्रिय राजपुरोहित गंगाभट्ट ने घोषित किया था।
सिसोदिया वंश का शासन मेवाड़ पर था।