इकार्ड पौधों द्वारा अवशोषित किये जाने वाले जल के अलावा मृदा में उपस्थित शेष जल को कहते है।
इडेफिक कारक के अन्तर्गत मृदा का अध्ययन किया जाता है।
ऊपरी मृदा (Topsoil) क्या है?
ऊपरी मृदा (Topsoil) मृदा परिच्छेदिका का ऊपरी संस्तर है जिसे संस्तर-A भी कहा जाता है …
ऊपरी मृदा को क्या कहते है?
ऊपरी मृदा को संस्तर-A कहते है।
ओलिगोट्रॉफिक एक प्रकार की मृदा है जिसमें पोषक पदार्थ कम मात्रा में पाया जाता है।
कम पोषक पदार्थ वाली मृदा को क्या कहते है?
काली मृदा दक्षिण-पश्चिम भारत के पठारों में पायी जाती है।
क्रियात्मक रूप से शुष्क मृदा लवणरागी मृदा है जिसमें लवणों की ज्यादा मात्रा होने के कारण अप्राप्य जल उपस्थित होता है।
गुरूत्व द्वारा स्थनान्तरित मृदा को मिश्रोढ मृदा कहते है।
चेसार्ड मृदा से पौधों द्वारा अवशोषित किया जाने वाला जल है।
चेसार्ड मृदा से पौधों द्वारा अवशोषित किये जाने वाले जल को कहते है।
दलदली मृदा सुन्दरवन के तटीय क्षेत्रों उड़ीसा, बंगाल तथा दक्षिणी पूर्वी तमिलनाडु में पायी जाती है।
देवदार के वृक्ष किस मृदा में उगते है?
देवदार के वृक्ष पर्वतीय मृदा में उगते है।
परवतीय मृदा हिमालय के पर्वतीय क्षेत्रों में पायी जाती है।
पर्वतीय मृदा कहाँ पायी जाती है?
पर्वतीय मृदा में कौन-कौन से वृक्ष उगते है?
पर्वतीय मृदा हिमालय के पर्वतीय क्षेत्रों में पायी जाती है।
पीडोलॉजी के अन्तर्गत मृदा या मिट्टी का अध्यनन किया जाता है।
पौधों द्वारा अवशोषित किये जाने वाले जल के अलावा मृदा में उपस्थित शेष जल को इकार्ड कहते है।
पौधों द्वारा अवशोषित किये जाने वाले जल के अलावा मृदा में उपस्थित शेष जल को क्या कहते है?
प्रचुर पोषक पदार्थ वाली मृदा को क्या कहते है?
प्रचुर पोषक पदार्थ वाली मृदा को यूट्रॉफिक कहते है।
बर्फ द्वारा स्थनान्तरित मृदा को हिमनदीय मृदा कहते है।
बहते जल के द्वारा स्थनान्तरित मृदा को जलोढ मृदा कहते है।
भारतवर्ष में सर्वाधिक क्षेत्र में फैली मृदा कौन-सी है?
भारतवर्ष में सर्वाधिक क्षेत्र में फैली मृदा जलोढ़ मृदा है।
भौतिक रूप से शुष्क मृदा को बलुई मृदा के रूप में जाना जाता है क्योंकि इन मृदाओं में प्राप्य जल की कमी होती है।
मरूस्थलीय मृदा पश्चिमी रेगिस्तान में पायी जाती है।
मिश्रोढ़ मृदा किसे कहते है?
मृदा (Soil) स्थलमंडलीय उपसंघटक है।
मृदा का अध्यनन पीडोलॉजी के अन्तर्गत किया जाता है।
मृदा का अध्ययन किसके अन्तर्गत किया जाता है?
मृदा का अध्ययन पीडोलॉजी के अन्तर्गत किया जाता है।
मृदा किस प्रकार का उपसंघटक है?
मृदा किसका सबसे ऊपरी स्तर है?
मृदा किससे निर्मित होती है?
मृदा के अध्ययन को क्या कहते हैं?
मृदा के अध्ययन को पीडोलॉजी कहते है।
मृदा भूपर्पटी का सबसे ऊपरी स्तर है।
मृदा में उपस्थित सम्पूर्ण जल को क्या कहते है?
मृदा में उपस्थित सम्पूर्ण जल को होलार्ड कहते है।
मृदा में चार संस्तर होते है।
मृदा लाल क्यों होती है?
मृदा लाल लोहे के आक्साइड, विशेष रूप से हेमेटाइट या फेरिक ऑक्साइड की उपस्थिति के कारण लाल होती है।
मृदा से पौधों द्वारा अवशोषित किये जाने वाले जल को क्या कहते है?
मृदा से पौधों द्वारा अवशोषित किये जाने वाले जल को चेसार्ड कहते है।
मृदा-खनिज एवं आंशिक रूप से अपघटित कार्बनिक पदार्थों से निर्मित होती है।
No more records to load. Thank you for visting edukate.me