नमन कोण

एक क्षैतिज तल पर रेलगाड़ी 72 किमी/घण्टा के वेग से जा रही है। यदि पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता 0.345 ओर्स्टेड हो तथा नमन कोण 30° हो, तो 1.7 मी लम्बी रेल के डिब्बे की क्षैतिज धुरी के सिरों का विभवान्तर क्या होगा?

किन्हीं दो स्थानों के नमन कोण क्रमशः 30° तथा 45° हो, तो उन स्थानों पर पृथ्वी के चुम्बकत्व के क्षैतिज अंशों का अनुपात √3 : √2 होगा।

किन्हीं दो स्थानों के नमन कोण क्रमशः 30° तथा 45° हो, तो उन स्थानों पर पृथ्वी के चुम्बकत्व के क्षैतिज अंशों का अनुपात कितना होगा?

किसी एक स्थान पर पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र के क्षैतिज घटक और कुल तीव्रता का मान क्रमशः 0.3 व 0.6 ओर्स्टेड है। इस स्थान पर नमन कोण का मान 60° होगा।

किसी एक स्थान पर पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र के क्षैतिज घटक और कुल तीव्रता का मान क्रमशः 0.3 व 0.6 ओर्स्टेड है। इस स्थान पर नमन कोण का मान कितना होगा?

जब एक चुम्बक को चुम्बकीय याम्योत्तर से 30° के कोण पर लटकाया जाता है तो यह क्षैतिज से 45° का कोण बनाता है, तो वास्तविक नमन कोण का मान …

जब एक चुम्बक को चुम्बकीय याम्योत्तर से 30° के कोण पर लटकाया जाता है तो यह क्षैतिज से 45° का कोण बनाता है, तो वास्तविक नमन कोण का मान कितना होगा?

नमन कोण अथवा नति कोण क्या है?

नमन कोण अथवा नति कोण वह कोण है जो पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा तथा क्षैतिज दिशा के बीच बनता है।

नमन कोण किसे कहते हैं?

नमन कोण क्या है?

नमन कोण पृथ्वी के कुल चुम्बकीय क्षेत्र व चुम्बकीय याम्योत्तर में मुक्त रूप से निलम्बित चुम्बकीय सुई के मध्य बनने वाला कोण है।

नमन कोण पृथ्वी के कुल चुम्बकीय क्षेत्र व चुम्बकीय याम्योत्तर में मुक्त रूप से निलम्बित चुम्बकीय सुई के मध्य बनने वाले कोण को कहते है।

नमन कोण या नति कोण क्या हैं?

नमन कोण या नति कोण पृथ्वी के कुल चुम्बकीय क्षेत्र व चुम्बकीय याम्योत्तर में मुक्त रूप से निलम्बित चुम्बकीय सुई के मध्य कोण है।

पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र के घटक …

वह कोण जो पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा तथा क्षैतिज दिशा के बीच बनता है, उसे नमन कोण (Angle of dip) कहते है।

Subjects

Tags