निकेल (Ni) तथा लोहा (Fe) जैसे भारी तत्वों से निर्मित होने के कारण कोर को ‘निफे’ भी कहा जाता है।
पृथ्वी की परतों में ऊपर से तीसरी परत का नाम निफे है।
पृथ्वी के निफे भाग में निकेल और लोहा की प्रधानता है।
सियाल, सीमा तथा निफे के रुप में भूगर्भ का विभाजन किसके द्वारा किया गया है?