d-ब्लॉक के तत्व आवर्त सारणी में s व p-ब्लॉक के तत्वों के मध्य स्थित होते है।
p-ब्लॉक के तत्व आवर्त सारणी में किस ओर स्थित होते है?
p-ब्लॉक के तत्व आवर्त सारणी में दायीं ओर स्थित होते है।
p-ब्लॉक के तत्व कैसे होते है?
p-ब्लॉक के तत्व धातु, अधातु एवं उपधातु भी हो सकते है।
दीर्घाकार आवर्त सारणी में तत्वों को उनके इलेक्ट्रॉनिक विन्यास के आधार पर 4 खण्डों में विभाजित किया गया है।
बोर की आवर्त सारणी में तत्वों को उनके इलेक्ट्रॉनिक विन्यास के आधार पर s, p, d तथा f-ब्लॉकों में विभाजित किया गया है।
विभिन्न उपकक्षाओं से इलेक्ट्रॉन को उत्सर्जित करने के लिए आवश्यक ऊर्जा का क्रम …