अरबों को यूनान का ज्ञान और बौद्धिक परंपराएं सीरिया और फारस के जरिए मिली थी।
फारस सभ्यता की जाति जो फारस एवं भारत में बसे थे उनको ‘इण्डो’ कहा गया था।
मध्य कालीन इस्लामी साहित्य को मुख्य प्रेरणा ईरान (फारस) से मिली थी।
मौर्य काल में भारत का व्यापार रोम, फारस, सीरिया, मिस्र आदि देशों से होता था।