पूँजी

औद्योगिक क्रांति में इंग्लैंड के पास उपनिवेशों के कारण कच्चे माल और पूंजी की अधिकता थी।

डॉ. मार्शल के अनुसार प्रकृति की निःशुल्क देन के अतिरिक्त वह सब सम्पत्ति जिससे आय प्राप्त होती है, पूँजी कहलाती है।

पूँजी किसे कहते हैं?

प्रो. चैपमैन के अनुसार पूँजी वह सम्पत्ति है, जो आय प्राप्त करती है या आय प्राप्त करने में सहयोग देती है या इस उद्देश्य से प्रयोग की जाती है।

प्रो. टॉमस के अनुसार भूमि को छोड़कर पूँजी व्यक्तिगत तथा सामूहिक धन का वह भाग है जो अधिक धन के उत्पादन में सहायक होता है।

प्रो. फिशर के अनुसार पूँजी वह सम्पत्ति है जो मनुष्य के भूतकालिक श्रम का परिणाम है और जिसका उपयोग साधन के रुप में अधिक धन प्राप्त करने के लिए किया जाता है।

भारत में नए निजी बैंकों की स्थापना के लिये 500 करोड़ न्यूनतम चुकता पूंजी होना आवश्यक है।

संचित निवेश या विनियोग ही पूँजी है।

Subjects

Tags