अग्निकुल के राजपूतों में सर्वाधिक प्रसिद्ध राजवंश प्रतिहार राजवंश था।
ग्वालियर अभिलेख प्रतिहार नरेश भोज से सम्बन्धित है।
चंदबरदाई के पृथ्वीराज रासो के अनुसार परमार, प्रतिहार, चालुक्य तथा चौहान अग्निकुण्ड से उत्पन्न हुए थे।
चंदबरदाई के पृथ्वीराज रासो के अनुसार परमार, प्रतिहार, चालुक्य तथा चौहान किस कुण्ड से उत्पन्न हुए थे?
राष्ट्रकूट वंश के शासक गोविन्द तृतीय ने चक्रायुद्ध एवं उसके संरक्षक धर्मपाल तथा प्रतिहार नरेश नागभट्ट द्वितीय को पराजित कर कन्नौज पर अधिकार कर लिया था।