पृथ्वी का चुम्बकत्व

किन्हीं दो स्थानों के नमन कोण क्रमशः 30° तथा 45° हो, तो उन स्थानों पर पृथ्वी के चुम्बकत्व के क्षैतिज अंशों का अनुपात √3 : √2 होगा।

किन्हीं दो स्थानों के नमन कोण क्रमशः 30° तथा 45° हो, तो उन स्थानों पर पृथ्वी के चुम्बकत्व के क्षैतिज अंशों का अनुपात कितना होगा?

पृथ्वी का चुम्बकत्व क्या है?

पृथ्वी का चुम्बकत्व पृथ्वी के मूल में पिघले हुए लोहे और निकेल की संवहन धाराओं द्वारा उत्पन्न होता है।

Subjects

Tags