पटना (1923-24 ई०) में नगरपालिका के चुनाव में राजेन्द्र प्रसाद को मेयर निर्वाचित किया गया था।
भारतीय कांग्रेस पार्टी के 1947 ई० के दिल्ली विशेष अधिवेशन की अध्यक्षता राजेन्द्र प्रसाद ने की थी।
महात्मा गांधी और दलित नेता अम्बेडकर में ‘पूना समझौता’ मदन मोहन मालवीय, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, पुरूषोत्तम दास एवं चक्रवर्ती राजगोपालाचारी नेताओं के प्रयत्नों से हुआ था।
राजेन्द्र प्रसाद को ‘देशरत्न’ का लक़ब (उपाधि) किसने दिया था?
राजेन्द्र प्रसाद को ‘देशरत्न’ का लक़ब (उपाधि) महात्मा गांधी ने दिया था।
हिन्दुस्तान मजदूर सभा के संस्थापक वल्लभभाई पटेल, राजेन्द्र प्रसाद एवं जे. बी. कृपलानी थे।