ऋणात्मक आवेश

ऋणात्मक आवेश क्या है?

एक वस्तु जिस पर समान मात्रा में धनात्मक तथा ऋणात्मक आवेश हो, उसे क्या कहते है?

एक वस्तु जिस पर समान मात्रा में धनात्मक तथा ऋणात्मक आवेश हो, उसे वैद्युत उदासीन (electrically neutral) कहते है।

दो प्रकार के आवेश की खोज हो चुकी है।

दो प्रकार के आवेश खोजे जा चुके हैं।

द्विध्रुव की अक्ष (axis of dipole) धनात्मक और ऋणात्मक आवेशों को मिलाने वाली रेखा को कहते है।

द्विध्रुव की अक्ष (axis of dipole) धनात्मक और ऋणात्मक आवेशों को मिलाने वाली रेखा है।

धनात्मक और ऋणात्मक आवेशों को मिलाने वाली रेखा को क्या कहते है?

धनात्मक और ऋणात्मक आवेशों को मिलाने वाली रेखा को द्विध्रुव की अक्ष (axis of dipole) कहते है।

प्लास्टिक-छड़ अथवा रेशम पर आवेश ऋणात्मक आवेश कहलाता है।

रदरफोर्ड मॉडल के अनुसार इलेक्ट्रॉनों का कुल ऋणात्मक आवेश किसके बराबर होता है?

रदरफोर्ड मॉडल के अनुसार इलेक्ट्रॉनों का कुल ऋणात्मक आवेश नाभिक के धनात्मक आवेश के बराबर होता है।

रदरफोर्ड मॉडल के अनुसार इलेक्ट्रॉनों का कुल धनात्मक आवेश कुल ऋणात्मक आवेश के बराबर होता है।

Subjects

Tags