‘रौलेट एक्ट’ के द्वारा अंग्रेजी सरकार जिसको चाहे, बिना मुकदमें चलाए अनिश्चित काल के लिए जेल में बंद रख सकती थी।
‘रौलेट एक्ट’ फरवरी 1919 ई० में पारित किया गया था।
‘रौलेट एक्ट’ सर सिडनी रौलेट समिति की सिफारिशों के आधार पर पारित किया गया था।
रौलेट एक्ट क्रांतिकारी राष्ट्रीय भावनाओं को कुचलनें के लिए बनाया गया था।