शिष्य

अमीर खुसरो किस औलिया के शिष्य थे?

अमीर खुसरो निजामुद्दीन औलिया के शिष्य थे।

अहमद फारूख सरहिन्दी किसके शिष्य थे?

अहमद फारूख सरहिन्दी ख्वाजा बाकी बिल्लाह के शिष्य थे।

ईसा मसीह के प्रथम दो शिष्यों का नाम एंड्रूस एवं पीटर था।

कबीर दास के शिष्य धरमदास ने धरमदासी सम्प्रदाय की स्थापना कहां की थी?

कबीर दास के शिष्य धरमदास ने धरमदासी सम्प्रदाय की स्थापना छत्तीसगढ़ में की थी।

कृष्ण का उल्लेख सर्वप्रथम छांदोग्य उपनिषद् में देवकी-पुत्र और अंंगिरस के शिष्य के रूप में हुआ है।

धरमदास कबीर दास के शिष्य थे।

धरमदास किसके शिष्य थे?

निजामुद्दीन औलिया किसके शिष्य थे?

निजामुद्दीन औलिया बाबा फरीद के शिष्य थे।

भद्रबाहु के शिष्य दिगम्बर कहलाये।

महावीर स्वामी ने अपने शिष्यों को 11 गणधरों में विभाजित किया था।

मुसलमानों के अनुसार कबीर दास ‘शेख तकी’ के शिष्य थे।

मुसलमानों के अनुसार कबीर दास किसके शिष्य थे?

रामानन्द के प्रमुख शिष्य कबीर किस जाति के थे?

रामानन्द के प्रमुख शिष्य कबीर जुलाहा जाति के थे।

रामानन्द के प्रमुख शिष्य पीपा किस जाति के थे?

रामानन्द के प्रमुख शिष्य पीपा राजपतू जाति के थे।

रामानन्द के प्रमुख शिष्य रैदास किस जाति के थे?

रामानन्द के प्रमुख शिष्य रैदास मोची जाति के थे।

रामानन्द के प्रमुख शिष्य सेना किस जाति के थे?

रामानन्द के प्रमुख शिष्य सेना नाई जाति के थे।

रामानन्द के प्रमुख शिष्या धन्ना किस जाति के थे?

रामानन्द के प्रमुख शिष्या धन्ना जाट जाति के थे।

रामानन्द के शिष्यों में दो महिलाएं कौन-कौन सी थी?

रामानन्द के शिष्यों में दो महिलाएं पद्मावती और सुरसरी थी।

लिंगायत सम्प्रदाय के प्रवर्तक अल्लभ प्रभु के शिष्य का नाम बासव था।

लिंगायत सम्प्रदाय के प्रवर्तक अल्लभ प्रभु के शिष्य बासव द्वारा वीरशैववादियों का नेतृत्व किया गया था।

संत नामदेव के शिष्य कौन-कौन थे?

संत नामदेव के शिष्य सेना (नाई जाति), जानबाई (घरेलू नौकरानी) एवं कुम्हार (गोरा जाति) थे।

सूरदास किसके शिष्य थे?

सूरदास वल्लभाचार्य के शिष्य थे।

स्थूलभद्र के शिष्य श्वेताम्बर कहलाये।

हिन्दूओं के अनुसार कबीर दास ‘रामानन्द’ के शिष्य थे।

हिन्दूओं के अनुसार कबीर दास किसके शिष्य थे?

Subjects

Tags