जैन धर्म के दो सम्प्रदाय श्वेताम्बर (श्वेत वस्त्र धारण करने वाले) एवं दिगम्बर (नग्न रहने वाले) है।
श्वेताम्बर अनुश्रुति के अनुसार महावीर की मृत्यु के 140 वर्ष बाद सभा आयोजित हुई थी।
श्वेताम्बर अनुश्रुति के अनुसार महावीर की मृत्यु के कितने वर्ष बाद सभा आयोजित हुई थी?
स्थूलभद्र एवं उनके अनुयायियों को ‘श्वेताम्बर’ कहा गया था।
स्थूलभद्र के शिष्य श्वेताम्बर कहलाये।