साइमन कमीशन

‘साइमन कमीशन’ का बहिष्कार करने पर किस ब्रिटिश नेता ने भारतीयों को संविधान बनाने की चुनौती दी थी?

‘साइमन कमीशन’ का बहिष्कार करने पर लॉर्ड वर्कन हैड (ब्रिटिश नेता) ने भारतीयों को संविधान बनाने की चुनौती दी थी।

‘साइमन कमीशन’ की रिपोर्ट कब प्रस्तुत की गई थी?

‘साइमन कमीशन’ की रिपोर्ट मई 1930 ई० के आधार पर कहां गोलमेज सम्मेलनों में विचार हुआ था?

‘साइमन कमीशन’ की रिपोर्ट मई 1930 ई0 में प्रस्तुत की गई थी।

‘साइमन कमीशन’ के विरोध प्रदर्शन में किस प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी पुलिस की लाठी से गम्भीर रूप से घायल हो गये थे?

‘साइमन कमीशन’ के विरोध प्रदर्शन में लाला लाजपत राय (प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी) पुलिस की लाठी से गम्भीर रूप से घायल हो गये थे।

किसके सुझावों पर भारतीयों को साइमन कमीशन से बाहर रखा गया था?

ब्रिटिश सरकार के 1927 ई० के ‘साइमन कमीशन’ आयोग में कोई भी भारतीय सदस्य नहीं था।

भारत के स्वतंत्रता संग्राम में ‘साइमन कमीशन’ विरोधी आंदोलन ने भारतीय आंदोलनों को निर्णायक दौर में पहुंचा दिया था।

भारत में प्रशासनिक सुधार जांच की रिपोर्ट देने के लिए सर जॉन साइमन की अध्यक्षता में साइमन कमीशन का गठन किया गया था।

लॉर्ड इरविन के सुझावों पर भारतीयों को साइमन कमीशन से बाहर रखा गया था।

साइमन आयोग (Simon Commission) का कार्य भारत शासन अधिनियम 1919 के क्रियान्वयन की जाँच करना था।

साइमन आयोग (Simon Commission) का गठन नवम्बर, 1927 में ब्रिटिश सरकार द्वारा सर जॉन साइमन के नेतृत्व में किया गया था।

साइमन आयोग (Simon Commission) द्वारा वर्ष 1930 में अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपी थी।

साइमन कमीशन की नियुक्ति 1919 एक्ट की क्रियान्वयन की पूछताछ के लिए हुई थी।

साइमन कमीशन की नियुक्ति किस एक्ट की क्रियान्वयन की पूछताछ के लिए हुई थी?

साइमन कमीशन के विरोध के समय ‘साण्डर्स’ ब्रिटिश पुलिस अधिकारी (लाहौर) ने लाला लाजपत राय पर लाठियों से प्रहार किया था।

साइमन कमीशन के विरोध के समय किस ब्रिटिश पुलिस अधिकारी ने लाला लाजपत राय पर लाठियों से प्रहार किया था?

साइमन कमीशन भारत 1928 ईसवी में आया था।

साइमन कमीशन भारत कब आया था?

Subjects

Tags