स्थलमण्डल

पृथ्वी की बाह्य पपड़ी को स्थलमण्डल कहते हैं।

भौतिक पर्यावरण के अन्तर्गत स्थलमण्डल, वायुमण्डल, जलमण्डल एवं उर्जा संघटकों को शामिल किया गया है।

स्थल मण्डल का विस्तार 100 किमी. की गहराई तक है।

स्थल मण्डल की मोटाई भूकम्पीय तरंगों के आधार पर 100 किमी. मापी गई है।

स्थलमण्डल के कुल क्षेत्रफल का 26 प्रतिशत भाग पर पर्वतों का विस्तार पाया जाता है।

Subjects

Tags