‘रहट’ का प्रयोग किस सल्तनत के युग में हुआ था?
‘रहट’ का प्रयोग दिल्ली सल्तनत के युग में हुआ था।
इब्राहिम लोदी की मृत्यु के साथ ही लोदी वंश तथा दिल्ली सल्तनत दोनों का अंत हो गया था।
किस शासक की मृत्यु के साथ ही लोदी वंश तथा दिल्ली सल्तनत दोनों का अंत हो गया था?
चार पहिये वाले रथ तथा इक्के का उल्लेख सल्तनत काल में मिलता है।
दिल्ली सल्तनत का वास्तविक संस्थापक इल्तुतमिश था।
दिल्ली सल्तनत के सभी सुल्तानों में मुहम्मद बिन तुगलक सर्वाधिक शिक्षित, विद्वान और योग्य शासक था।
मुहम्मद गोरी की भारतीय सल्तनत में मलिक एवं सिपहसालार की हैसियत से कुतुबुद्दीन ऐबक ने कार्य किया था।
मुहम्मद तुगलक ने प्रतापरुद्रदेव को पराजित कर काकतीय राज्य को दिल्ली सल्तनत में सम्मिलित कर लिया था।
सल्तनत काल में दिल्ली सल्तनत इक्ताओं में विभक्त थी।
सल्तनत काल में दिल्ली सल्तनत किसमें विभक्त थी?