तीव्रता

25 µC और 36 µC दो बिन्दु आवेशों के मध्य की दूरी 11 सेमी है। दोनों आवेशों को मिलाने वाली रेखा के 25 µC आवेश से 5 सेमी की दूरी पर स्थित बिन्दु पर वैद्युत क्षेत्र की तीव्रता शून्य होगी।

25 µC और 36 µC दो बिन्दु आवेशों के मध्य की दूरी 11 सेमी है। दोनों आवेशों को मिलाने वाली रेखा के किस बिन्दु पर वैद्युत क्षेत्र की तीव्रता शून्य होगी?

ABC एक समबाहु त्रिभुज है। प्रत्येक शीर्ष पर + q आवेश रखा गया है। बिन्दु O पर वैद्युत क्षेत्र की तीव्रता शून्य होगी।

चुम्बकन की तीव्रता की दिशा किस ओर होती है?

चुम्बकन की तीव्रता की दिशा पदार्थ में उत्पन्न दक्षिणी ध्रुव से उत्तरी ध्रुव की ओर होती है।

चुम्बकन की तीव्रता को I से प्रदर्शित किया जाता है।

चुम्बकन की तीव्रता को किससे प्रदर्शित किया जाता है?

चुम्बकन की तीव्रता ज्ञात करने का सूत्र क्या है?

चुम्बकन की तीव्रता सदिश राशि है या अदिश राशि है?

चुम्बकन की तीव्रता सदिश राशि है।

तीव्रता क्या है?

तीव्रता, किसी दिए गए बिन्दु पर तरंगों की तीव्रता तरंग द्वारा किसी पृष्ठ के लम्बवत् प्रति एकांक क्षेत्रफल में होकर प्रति सेकण्ड अभिगमित औसत ऊर्जा है।

दो तरंगों की तीव्रता 9 : 1 के अनुपात में है और वे व्यतिकरण उत्पन्न कर रही हैं। महत्तम एवं न्यूनतम तीव्रताओं का अनुपात 4 : 1 होगा।

दो तरंगों की तीव्रता 9 : 1 के अनुपात में है और वे व्यतिकरण उत्पन्न कर रही हैं। महत्तम एवं न्यूनतम तीव्रताओं का अनुपात कितना होगा?

दो ध्वनी श्रोतों की आवृत्तियाँ 256 हर्ट्ज तथा 260 हर्ट्ज हैं। यदि इन दोनों स्त्रोतों के अन्तर्गत किसी बिन्दु पर t = 0 पर ध्वनि की तीव्रता अधिकतम हो, तो t = 1/16 सेकण्ड पर, उस बिन्दु पर कितना कलान्तर होगा?

प्रति इकाई आवेश q वाले अनन्त लम्बी नली का उसकी अक्ष से r दूरी पर वैद्युत क्षेत्र की तीव्रता r के व्युत्क्रमानुपाती होगी।

माना एक धनात्मक आयन का द्रव्यमान m, आवेश e तथा वेग v हैं। वैद्युत क्षेत्र की तीव्रता E है। तो आपेक्षित कण पर बल कितना होगा?

रिक्टर स्केल से किसकी तीव्रता मापी जाती है?

संलग्न चित्र में केन्द्र O पर चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता …

Subjects

Tags