भारत में उग्रवाद के उदय का श्रेय किसको दिया जाता था?
भारत में उग्रवाद के उदय का श्रेय बाल गंगाधर तिलक को दिया जाता था।
भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के तृतीय चरण में उग्रवाद के तीन प्रमुख स्तम्भ कौन-कौन कहलाते थे?
भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के तृतीय चरण में उग्रवाद के तीन प्रमुख स्तम्भ लाल, बाल एवं पाल कहलाते थे।
भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के द्वितीय चरण को नव राष्ट्रवाद अथवा उग्रवाद के उदय का काल माना जाता था।
मॉर्ले-मिन्टो सुधार का लक्ष्य भारत परिषद अधिनियम-1892 के दोषों को दूर करना, मुस्लिम अल्पसंख्यकों को खुश करना तथा भारत में बढ़ते हुए उग्रवाद एवं क्रांतिकारी राष्ट्रवाद का सामना करना था।