आपातकाल में उड़ते हुए वायुयानों से सुरक्षापूर्वक धरती पर उतरने के काम आने वाला उपकरण पैराशूट (Parachute) है।
आपातकाल में उड़ते हुए वायुयानों से सुरक्षापूर्वक धरती पर उतरने के काम आने वाले उपकरण को क्या कहते है?
वायुमंडल की किस परत में वायुयान उड़ाए जाते हैं?
वायुयान आदि में प्रयुक्त उपकरण जो वायु की दिशा में परिवर्तन के बारे में बताता है उसे क्या कहते है?
वायुयान आदि में प्रयुक्त उपकरण जो वायु की दिशा में परिवर्तन के बारे में बताता है उसे यामीटर (Yawmeter) कहते है।
वायुयान का आविष्कार 1903 ई0 में हआ था।
वायुयान का आविष्कार कब हुआ था?
वायुयान के आविष्कारक ओरिविल एवं विल्बर राइट अमेरिका के निवासी थे।
वायुयान के आविष्कारक ओरिविल एवं विल्बर राइट किस देश के निवासी थे?
वायुयान के आविष्कारक ओरिविल एवं विल्बर राइट थे।
वायुयान के आविष्कारक कौन थे?
वायुयान वायुमंडल की समताप मंडल परत में उड़ाए जाते हैं।
विश्व में वायुयान से पहली उड़ान भरने वाले व्यक्ति कौन थे?
विश्व में वायुयान से पहली उड़ान भरने वाले व्यक्ति राईट बन्धु थे।