कृत्रिम पारिस्थितिक तंत्र के अन्तर्गत बाँध का उद्देश्य जल संरक्षण, विद्युत निर्माण आदि है।
केन्द्रीय विद्युत नियामक आयोग की स्थापना किस वर्ष में हुई थी?
कैगा परमाणु विद्युत संयंत्र कर्नाटक में अवस्थित है।
कैथलगुड़ी गैस विद्युत परियोजना भारत के असम राज्य में स्थित है।
भारत में किस प्रकार के विद्युत का सर्वाधिक उत्पादन होता है?
भारत में कुल उत्पादित विद्युत में परमाणु शक्ति का भाग लगभग 2 प्रतिशत है।
भारत में ताप-विद्युत का सर्वाधिक उत्पादन होता है।
रावत भाटा परमाणु विद्युत संयंत्र राजस्थान में अवस्थित है।
विद्युत स्थैतिक सान्द्रण इस तथ्य पर आधारित है कि जो कण विद्युत के सुचालक होते हैं, विद्युत् क्षैत्र के प्रभाव में विद्युत आवेशित हो जाते हैं और समान आवेश वाले इलेक्ट्रोड द्वारा प्रतिकर्षित किए जाते है।