आकार्बनिक लवणों, अम्लों तथा क्षारों के घोलों में विद्युत का संचालन होता है अत: इन्हें विद्युत अपघट्य कहा जाता है …
किसी विद्युत अपघट्य के विलयन में धनायनों पर आवेश की मात्रा ऋणायनों पर आवेश की मात्रा के बराबर होती है।
किसी विद्युत अपघट्य के विलयन में धनायनों पर आवेश की मात्रा किसके बराबर होती है?
विद्युत अपघट्य क्या है?
विद्युत अपघट्य वह पदार्थ है जो अंशतः या पूर्णतः अपने आयनों में वियोजित हो जाते हैं। फलतः विद्युत धारा को प्रवाहित होने देते हैं।
स्वर्ण लेपन में किसका प्रयोग विद्युत अपघट्य के रूप में होता है?