जब दो या दो से अधिक समान आवृत्ति व नियत कलान्तर की तरंगें समान दिशा में गति करते हुये अध्यारोपित होती है तो परिणामी तरंग की ऊर्जा का पुर्वितरण ही व्यक्तिकरण कहलाता है।
दृश्य विकिरण में परावर्तन, अपवर्तन, व्यक्तिकरण, विवर्तन, ध्रुवण एवं दृष्टि संवेदन आदि गुण पाये जाते हैं।